नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने थाने के आगे फेंका कूड़ा
पटियाला, 21 अगस्त - (अमनदीप सिंह) - बीते दिनों नगर निगम पटियाला के सफाई कर्मचारी कूड़े से भरी हुई एक ट्रॉली को सनौरी अड्डे में खाली करने गए थे और उनपर कुछ महिलाओं और व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। इस दौरान उनको काफी चोटें भी लगीं, जिस कारण उनको पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आरोपियों के विरुद्ध पुलिस की ढीली कार्यवाही को लेकर समूह सफाई कर्मचारियों और चालक यूनियन की तरफ से आज पटियाला के कोतवाली थाने के आगे गंदगी के ढेर लगाकर रोष प्रदर्शन किया गया और मांग की गई कि जिन आरोपियों द्वारा सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है, उनको मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाये।
#नगर निगम
#सफाई कर्मचारियों
#थाने
#कूड़ा