रेलवे पुल पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक मौत, एक गंभीर घायल 

गुरू हरसहाय, 27 अगस्त - (कपिल कंधारी) - स्थानीय शहर के रेलवे पुल पर देर रात दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। मृतक की पहचान हरजिन्दर सिंह (35) के तौर पर हुई है। गंभीर घायल हुए गुरनाम सिंह (25) को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में रैफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

#रेलवे पुल
#मोटरसाइकिलों
#टक्कर
# मौत
# घायल