निशानेबाजी विश्वकप में यशस्विनी ने जीता स्वर्ण 

नई दिल्ली, 1 सितम्बर (वार्ता): भारत की 22 वर्षीय युवा निशानेबाज यशस्विनी सिंह देशवाल ने पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को चौंकाते हुए ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरो में वर्ष के चौथे और आखिरी आईएसएसएफ विश्वकप राइफल/ पिस्टल टूर्नामेंट में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ देश को नौंवा ओलंपिक कोटा भी दिला दिया। यशस्विनी ने क्वालीफिकेशन में 60 शॉट के राउंड में शुरुआत से लेकर अंत तक बढ़त बनाए रखते हुए 582 का स्कोर कर शीर्ष स्थान हासिल किया था।