28वें बाबा फरीद हाकी गोल्ड कप के दूसरे दिन विभिन्न टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

फरीदकोट, 20 सितंबर (जसवंत सिंह पुरबा): बाबा फरीद हाकी क्लब द्वारा यहां करवाए जा रहे 28वें बाबा फरीद हाकी गोल्ड कप के दूसरे दिन मुख्य मेहमान के तौर पर हरेंद्र सिंह टिक्का चेयरमैन बलाक समिति फरीदकोट व कुलदीप सिंह डायरैक्टर मिल्कफैड पंजाब पहुँचे। हरेंद्र सिंह टिक्का चेयरमैन बलाक समिति फरीदकोट, गुरलाल सिंह भुल्लर जिला यूथ कांग्रेस प्रधान ने बाबा फरीद हाकी क्लब को 11-11 हज़ार रुपए देने की घोषणा की। आज हाकी के करवाए गए मैचों में सी.आर.पी.एफ. दिगी ने महाराजा रणजीत सिंह हाकी एक्डमी अमृतसर को 2-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में सुरजीत एक्डमी जालन्धर ने सी.आई.एस.एफ. दिल्ली को 6-0 से पराजित किया। तीसरा मैच बी.एस.एफ. जालन्धर व सिग्नल जालन्धर में खेला गया व खेल की समाप्ति तक 2-2 गोल से बराबर रहा व पलेंटी शूटआऊट द्वारा बी.एस.एफ. जालन्धर ने सिगनल जालन्धर को 5-4 से पराजित किया। इस अवसर पर बाबा फरीद हाकी क्लब द्वारा अलग अलग हस्तियों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमपाल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को आर.सी.एफ. कपूरथला व बी.एस.एफ. जालन्धर, पंजाब एण्ड सिंद्ध बैंक एक्डमी जालन्धर व सुरजीत अकादमी जालन्धर, पंजाब पुलिस व सी.आर.पी.एफ. दिल्ली में हाकी के मैच करवाए जाएंगे।