प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों से की मुलाकात

ह्यूस्टन, 22 सितम्बर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल के लोगों से मुलाकात की। कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सदस्य ने पीएम मोदी का हाथ चूमते हुए 7 लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से उनको धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कश्मीरी पंडितों से मुलाकात के दौरान 'नमस्ते शारदे देवी' श्लोक का पाठ किया। कश्मीरी पंडितों के समुदाय का प्रतिनिधित्व कर रहे सुरिंदर कौल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने हमसे कहा कि आपने नया कश्मीर बनाने के लिए बहुत कुछ झेला है। हमारे युवाओं ने उनको वे संदेश भी दिये जो समुदाय ने उनके लिए तैयार किये हैं। मैंने समुदाय की ओर से एक ज्ञापन प्रस्तुत किया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।