बिग बॉस में सलमान को आई कैटरीना कैफ की याद 


नई दिल्‍ली.30 सितंबर - कलर्स टीवी  के रियलिटी शो बिग बॉस 13  का आगाज रविवार को काफी ग्रैंड अंदाज में हुआ. यूं तो सलमान खान  स्‍टेज पर किसी भी कंटेस्‍टेंट की क्‍लास लेने में जरा भी देर नहीं करते, लेकिन बिग बॉस के प्रीमियर पर सलमान से अजीब सी गलती हो गई. जी हां, स्‍टेज पर एक कंटेस्‍टेंट को बुलाते-बुलाते सलमान को न जाने क्‍या हुआ कि उन्‍हें अपनी 'टाइग्रेस' यानी कैटरीना कैफ  की याद आ गई.

#सलमान
# बॉस