वर्ल्‍ड चैंपियनशिप : अन्‍नू रानी ने भाला फेंक स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

दोहा, 30 सितम्बर - भारत की शीर्ष महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। वह इस स्‍पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला हैं। अन्‍नू ने क्‍वालिफिकेशन दौर में सोमवार को 62.43 मीटर दूर भाला फेंका, जिसकी बदौलत न केवल उन्‍हें फाइनल में जगह मिली। साथ ही उन्‍होंने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया। वह क्‍वालिफिकेशन में सभी प्रतिभागियों में 5वें नंबर पर रहीं। 27 साल की अन्नू को क्‍वालिफिकेशन दौर में ग्रुप ए में रखा गया था। उन्होंने अपने पहले प्रयास में भाले को 57.05 मीटर दूरे फेंका। दूसरे प्रयास में उनके भाले ने 62.43 मीटर की दूरी तय की जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड 62.34 मीटर से बेहतर है। उन्होंने यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड इस साल मार्च में पटियाला में हुए फेडरेशन कप में बनाया था।