फिर खुले ‘जन्नत’ के द्वार

नई दिल्ली, 10 अक्तूबर (इंट) : अगर आप कश्मीर की वादियों में घूमने जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के 2 माह बाद सरकार ने पर्यटकों के घाटी में जाने पर लगी रोक हटा दी है। यानी अब एक बार फिर आप धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की बर्फीली और खूबसूरत वादियों की सैर कर सकेंगे। 2 माह पहले सरकार ने एक एडवायजरी जारी करके पर्यटकों से जल्द से जल्द कश्मीर छोड़कर चले जाने को कहा था। घाटी में हर साल करीब एक करोड़ पर्यटक घूमने जाते हैं।
वर्णनीय है कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 65 दिनों से चली आ रही उस एडवायजरी को वापिस लेने का निर्देश दिया है, जिसमें पर्यटकों को घाटी छोड़ने के लिए कहा गया था। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने से तीन दिन पहले यानी दो अगस्त को प्रशासन ने एक एडवायजरी जारी की थी। इसके मुताबिक कश्मीर घाटी में आतंकवादी हमले की आशंका का हवाला देते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से जल्द से जल्द कश्मीर छोड़कर चले जाने को कहा था।