मोटे प्लास्टिक के लिफाफों के लिए राहत की उम्मीद
जालन्धर, 12 अक्तूबर (शिव शर्मा): राज्य में प्लास्टिक लिफाफों का कारोबार करने वालों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है हालांकि अभी इस बारे किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं हुआ है परंतु कारोबारियों को ऐसी उम्मीद है कि उनके द्वारा सरकार के साथ लगातार कई बैठकें करने के बाद उनकी मांगों पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर सकती है। ऐसी ही उम्मीद इसलिए भी कारोबारियों को हुई है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले ही 50 माइक्रोन से ज्यादा मोटाई वाले लिफाफे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी। आदेशों में स्पष्ट कर दिया था कि 50 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पतले लिफाफे बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाए। केन्द्र द्वारा पहले 2 अक्तूबर को हर प्रकार के लिफाफों को बंद करने की घोषणा किए जाने की सम्भावना थी परंतु प्लास्टिक कारोबार में देश भर में 10 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं, जिस कारण लिफाफे बंद करने का फैसला वापस ले लिया गया था और बाद में अब एक बार उपयोग में लाए प्लास्टिक के लिफाफों का उपयोग न करने का अभियान चलाने का फैसला किया गया था।