गलियारे का निर्माण कार्य 31 अक्तूबर तक मुकम्मल होगा : सिंगला

बटाला, 15 अक्तूबर (काहलों): पहली पातशाही गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व अवसर खुल रहे करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला डेरा बाबा नानक पहुंचे। सिंगला ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर जीरो लाइन पर चल रहे सड़कों, पुलों, इंटरग्रेटिड चैक पोस्ट आदि के कार्यों का जायजा लेकर संतुष्टि प्रकट की। सिंगला ने कहा कि भारत की तरफ स 31 अक्तूबर तक निर्माण कार्य मुकम्मल कर लिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा 15 से 31 अक्तूबर तक सभी काम मुकम्मल करन का लक्ष्य रखा गया था और आज जमीनी स्तर पर देखने पर संतुष्टि हासिल हुई है। सिंगला ने बताया कि राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के साथ भारत को जोड़ता पुल भारत की तरफ से ता बन गया है परंतु पाकिस्तान की तरफ स नहीं बना। उन्होंने कहा कि जब तक दोनों पुलिस आपस में नहीं जुडते तब तक भारत वाला पुल बंद रहेगा और अन्य रास्ता रखा गया है, जिस पर श्रद्धालु राष्ट्रीय सीमा पार गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनाें के लिए जाएंगे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि डेरा बाबा नानक में श्रद्धालु की आमद को देखते इस ऐतिहासिक कस्बे को जोड़ती सड़कों की अपग्रेडेशन का काम भी तय समय अंदर मुकम्मल कर लिया जाए। सिंगला ने कहा कि गुरुद्वारा करतारपुर साहिब क दर्शनों के लिए नानक नाम लेवा संगत वर्षाें से अरदास करती आ रही थी, जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है। उन्होंने यह ऐलान भी किया कि विभाग के हर कर्मचारी व अधिकारी को प्रशंसा पत्र देकर उनकी सेवाओं का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर अरूण कुमार, जे.एस. मान, सुप्रीडैंट इंजीनियर सुखदेव सिंह व एक्सईअन हरजोत सिंह भी उपस्थित थे।