जब जाएं आप अकेले टूर पर

जब भी टूर पर जाएं तो अपनी जरूरत का सब सामान साथ रखें। बाद में अपना व्यक्तिगत सामान रखें।
* जब भी टूर पर जाएं अपने लिए एक-दो किताबें ले जाएं। जब टाइम पास करना पड़े या एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़े तो किताबें टाइम पास करने का सबसे अच्छा साधन हैं। होटल के कमरे में अकेले हों या मीटिंग खत्म होने के बाद किताबें आपका अच्छा साथ देंगी।
* जो भी सुगंध आपको पसंद हो, उसी सुगंध की अगरबत्ती या सुगंधित मोमबती साथ रखें ताकि आप अपने होटल में अपनी पसंद की सुगंध का मजा ले सकें।
* अपने साथ कुछ चित्र रखें या जिन्हें आप चाहते हैं उनके चित्र रखें ताकि जब भी बोरियत महसूस करें, उन्हें देखकर मन बहला सकें।
* यदि आप किसी ठंडे स्थान पर मीटिंग पर या काम से जा रहे हैं तो अपने साथ गर्म जैकेट्स लेकर जाएं ताकि वहां किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
* जब भी टूर पर जाएं  तो अपने चप्पल, जूते जो सबसे ज्यादा आरामदेह हों, वहीं लेकर जाएं और ज्यादा चप्पल जूते न लेकर जाएं क्योंकि बाहर अपना सामान स्वयं उठाना होता है और कभी-कभी चलना भी काफी पड़ता है।
* दूसरे देश की यात्रा पर जाते समय अपने साथ कनवर्टिंग प्लग जरूर रखें क्योंकि बाहर के देशों के प्लग अलग होते हैं। प्लग पास होने से आप अपनी पसंद के गाने लगा सकते हैं या हेयर ड्रायर प्रयोग कर सकते हैं और मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।
* अपने साथ मोबाइल फोन जरूर लेकर जाएं। फोन के साथ अपना चार्जर लेना न भूलें।
* अपने टिकट, जरूरी कागजात, व ट्रैवलर चैक संभाल कर रखें। 

—पूनम दिनकर