पैट्रोल, डीज़ल के दाम स्थिर, कच्चे तेल के भाव में भी सुस्ती जारी

नई दिल्ली, 21 अक्तूबर (एजैंसी): पैट्रोल और डीज़ल के दाम में सोमवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। तेल विषणन कम्पनियों ने इससे पहले डीज़ल के दाम में लगातार तीन कटौती की, लेकिन पैट्रोल के दाम को स्थिर रखा। उधर कच्चे तेल की मांग सुस्त रहने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में इसकी कीमतों में नरमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में पैट्रोल और डीज़ल के दाम में स्थिरता बनी रह सकती है। इंडियन ऑयल की वैबसाइट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई और चेन्नई में पैट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 73.27 रुपए, 75.92 रुपए, 78.88 रुपए और 76.09 रुपए प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी बिना किसी बदलाव के क्रमश: 66.17 रुपए, 68.53 रुपए, 69.35 रुपए और 69.89 रुपए प्रतिलीटर बने रहे। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाज़ार इंटरकांटिनैंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के दिसम्बर अनुबंध में सोमवार को 0.30 फीसदी की कमज़ोरी के साथ 59.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमरीकी लाइट क्रूड वैस्ट टैक्सास इंस्टरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के दिसम्बर डिलीवरी अनुबंध में 0.13 फीसदी की नरमी के साथ 53.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।