राज्य में 53.8 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

चंडीगढ़, 23 अक्तूबर (अ.स.): पंजाब में 22 अक्तूबर तक सरकारी एजैंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 5384057 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। सरकार द्वारा 350389 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए आढ़तियों/ किसानों के बैंक खातों में 4695.65 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में हुई धान की कुल खरीद में से 531.1251 मीट्रिक टन सरकारी एजैंसियों द्वारा जबकि 72806 मीट्रिक टन धान की फसल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है और 86.05 फीसदी धान की लिफ्टिंग मुकम्मल कर ली गई है।