प्रकाश पर्व मौके लंगर और छबील के लिए प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग न करें संगत - जत्थेदार अकाल तख्त साहिब

अमृतसर, 30 अक्तूबर - (अजीत ब्यूरो) - अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके देश-विदेश से आ रही संगत से अपील करते हुए कहा है कि गुरू नानक देव जी की पवित्र नगरी सुल्तानपुर लोधी, जिसको पंजाब सरकार ने भी 'प्लास्टिक मुक्त' शहर ऐलान दिया है, के आसपास को स्वच्छ रखने और वातावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक के लिफाफे, प्लास्टिक के डिस्पोजेबल बर्तनों आदि का प्रयोग न किया जाये। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा की गई एक छोटी सी कोशिश गुरू नगरी को स्वच्छ रखने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि समूची संगत को एक अच्छा संदेश भी मिलेगा, जिसके साथ पंजाब में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग भी कम होगा।