फडणवीस के बयान पर उद्धव का पलटवार - सबको पता है झूठ कौन बोल रहा

मुंबई, 08 नवंबर - महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद से देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा देने के बाद उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं बाला साहेब की तरह सच के साथ खड़ा हूं। मुझ पर झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं। अमित शाह बात करने मुंबई आए थे। मैंने सीएम पद को लेकर अमित शाह से स्पष्ट रूप से बात की थी। सबको पता है झूठ कौन बोल रहा है।

#फडणवीस
# बयान
# उद्धव
# पलटवार