मनमोहन सिंह पहुंचे अमृतसर और पीएम मोदी पहुंचेगे कल 

राजासांसी, 08 नवंबर - (हरदीप सिंह खीवा) - पहले पातशाह जगत गुरू श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करतारपुर रास्ते को लेकर उद्घाटन समारोह संबंधी देश-विदेश की सिख संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। 9 नवंबर को जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत देशभर की कई नामी शख्सियतें शिरकत करेंगी। वहीं पंजाब सरकार की ओर से पुख्ता प्रबंध किये हुए हैं। इस संबंध में आज अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राजासांसी में देर शाम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पहुंचे हैं और 9 नवंबर को प्रातःकाल करीब 8.20 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। 

#मनमोहन सिंह
# अमृतसर
#पीएम मोदी
#पहुंचेगे
# कल