श्री करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं की टूरिस्ट पुलिस करेगी सुरक्षा

अमृतसर, 9 नवम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले सैलानियों को सुरक्षा प्रधान करने के लिए पंजाब टूरिस्ट पुलिस की स्थापना की गई है, जो श्री करतारपुर साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाएगी। पाकिस्तान के ज़िला नारोवाल के इंस्पैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) कैप्टन (सेवानिवृत्त) आरिफ नवाज़ खान ने नारोवाल में पंजाब टूरिस्ट पुलिस दफ्तर के उद्घाटन मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब के 1500 पुलिस अधिकारियों ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अपनी जान तक गंवा दी है व उम्मीद की जाती है कि भारत सहित अन्य देशों से श्रद्धालु अब बेखौफ होकर पाकिस्तान आएंगे।