अनुच्छेद 370 की अंतिम सुनवाई 10 दिसम्बर से

नई दिल्ली, 14 नवम्बर (वार्ता) : उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी किए जाने को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं की अंतिम सुनवाई के लिए 10 दिसम्बर की तारीख तय की है। न्यायमूर्ति एन.वी. रमन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने और उससे उपजी परिस्थितियों को लेकर दायर याचिकाओं की अंतिम सुनवाई के लिए 10 दिसम्बर की तारीख मुकर्रर की। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद घाटी में संचार और अन्य प्रतिबंध जारी है। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस मामले में 22 नवम्बर को जवाबी हलफनामा दाखिल करे।