शिरोमणि कमेटी का प्रधानगी चुनाव ज़मीर अनुसार वोट दें : बैंस


चंडीगढ़, 19 नवम्बर (एन.एस. परवाना): पंजाब विधानसभा में लोक इन्साफ पार्टी के सदस्य बलविन्द्र सिंह बैंस जो शिरोमणि कमेटी के सदस्य भी हैं, ने सिखों की मिनी संसद के रूप में जानी जाती, की 27 नवम्बर को प्रधानगी, दूसरे पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के 11 सदस्यों के चुनाव मौके ज़मीर की आवाज़ अनुसार वोटें डालने की अपील की है। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार खुशकिस्मती से सिख जगत गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मना रहा है, इसलिए तेजा सिंह समुद्री हाल में कुछ न कुछ तबदीली लाई जाए। स. बैंस ने विशेष तौर पर गैर-अकाली व विरोधी सदस्यों को अपील की कि वह कम से कम कार्यकारिणी का एक सदस्य विरोधियों में चुनने के लिए एकता का सबूत दें ताकि गुरुद्वारा का प्रबंध चलाने के लिए अंदर के हालात जानने बारे नज़र रखी जा सके।