'सरबत का भला' ट्रस्ट द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में स्थापित की जायेगी 'गुरू नानक चेयर'

बटाला, 29 नवंबर - (काहलों) - अपने पाकिस्तान दौरे से वापस भारत पहुंचे डॉ.एसपी सिंह ओबरॉय ने जानकारी सांझी करते हुए बताया कि सरबत का भला' चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से बहुत जल्द गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर में लंगर की सुविधा के लिए आटा गुनने, पेड़े करने और प्रशादे पकाने वाली दुबई में तैयार हुई अति आधुनिक सहूलतों से लेस मशीन और बर्तन साफ करने वाली मशीन भेजी जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी लाहौर में 'सरबत का भला' चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 'गुरू नानक चेयर' स्थापित की जा रही है, जिसमें बनने वाले रिर्सच सेंटर में जहां गुरू नानक साहिब की बाणी, उनकी शिक्षाएं और फलसफों पर खोज करने के साथ-साथ गुरू बाणी के प्रचार और प्रसार के लिए समय -समय पर सेमीनार और विचार विमर्श भी करवाए जायेंगे।