ड्रोन के खतरों से निपटने के लिए बीएसएफ ले रहा तकनीकी सहारा : डी.जी

.नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (भाषा): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक वी. के. जौहरी ने बताया कि सुरक्षा बल भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए तकनीकी समाधान पर काम कर रहा है। जौहरी ने बताया कि बल ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती 6,386 किलोमीटर लंबी सीमाओं की रक्षा करने के लिए नई प्रौद्योगिकी और खुफिया तंत्र का इस्तेमाल कर ‘रणनीतिक क्षमताओं’ का विस्तार किया है। यहां बीएसएफ के एक शिविर में सुरक्षा बल के 55वें स्थापना दिवस समारोह में जौहरी ने कहा कि हाल के समय में कश्मीर में नियंत्रण रेखा और पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा ‘काफी संवेदनशील’ हो गई हैं।