जालंधर नकोदर रोड पर बस व छोटे हाथी में टक्कर,दो घायल
जालंधर 02 दिसंबर- जालंधर नकोदर रोड पर बस व छोटे हाथी में जबरदस्त टक्कर होने से छोटे हाथी में सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए । जिन्हें गांव खांबड़ा में इलाज के लिए एक निजी हस्पताल में दाखिल करवाया गया है । फिलहाल दोनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है ।
#जालंधर नकोदर