पाकिस्तान सरकार कश्मीरी नौजवानों को शिक्षा से रख रही है वंचित

अमृतसर, 4 दिसम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान की कराकोरम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने इमरान खान की सरकार पर आरोप लगाया है कि उनको गुलाम बनाने के इरादे से शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। मौजूदा कश्मीर के गिलगित क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने पाकिस्तान सरकार विरोधी नारे लगाते कहा कि सरकार कश्मीरी नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है व उनको शिक्षा से वंचित रख कर मानसिक तौर पर कमजोर रखना चाहती है। यूनिवर्सिटी स्टूडैंटस यूनियन के एक नेता ने कहा कि पाकिस्तान सरकार नौजवानों को गुलाम बनाना चाहती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विद्यार्थियों के हक के लिए संघर्ष करती आ रही एन.एस.एफ. (नैशनल स्टूडैंट फैडरेशन) ने सरकार विरोधी तत्व घोषित किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिलगित बालटिस्तान शिक्षा के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है। 30 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में एक ही यूनिवर्सिटी है व सीटें सीमित होने के कारण इस क्षेत्र के बहुत सारे विद्यार्थियों को रावलपिंडी व इस्लामाबाद की यूनिवर्सिटीयों में दाखिला लेना पड़ रहा है।