मैंने मेकअप आर्टिस्ट से लेकर एक्टर तक का सफर तय  किया कीर्तिदा मिस्त्री

एक्टर कीर्तिदा मिस्त्री ने बताया कि  पहले मैं एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम किया करती थी। टीवी एडवर्टाइजिंग के लिए मैं ज्यादातर लोगों का मेकअप किया करती थी। वहां मुझसे मिलने वाले लोग मुझे हमेशा कहा करते थे कि मुझे एक्टिंग फील्ड में ट्राई करना चाहिए।  कीर्तिदा ने आगे बताया कि एक दिन अचानक एड फिल्म के लिए मैंने यूं ही ऑडिशन दे दिया और किस्मत से मैं सिलेक्ट भी हो गई, जिसके बाद मैंने टीवी शो में भी ट्राई किया। मुझे खुशी है कि मैं एक बार फिर ‘मुस्कान’ शो के ज़रिए दोबारा काम कर रही हूँ। मैं खुद को एक अच्छी एक्टर बनाने के लिए हमेशा तत्पर हूँ और एक्टिंग फिल्ड के हर दिन को एक नई सीख के तौर पर लेती हूँ। ऐसे में यह तो तय हो गया कि कीर्तिदा मिस्त्री कुछ नया सीखने को लेकर हमेशा तत्पर हैं तो वह एक्टिंग फिल्ड में आगे न बढ़े यह भला कैसे हो सकता है।
 

#कीर्तिदा मिस्त्री