भारतीय करतारपुर यात्री टर्मिनल की बिजली गुल, यात्री परेशान 

बटाला, 6 दिसंबर - (डॉ. काहलों) - पाक स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जी के दर्शनों पर जाने के लिए भारत के डेरा बाबा नानक में स्थित गु. करतारपुर यात्री टर्मिनल की बिजली गुल होने के कारण जहां यात्री परेशान हैं वहीं टर्मिनल के आधिकारियों का कहना है कि बिजली आने के बाद ही उनको यात्रा पर जाने की इजाजत होगी। उल्लेखनीय है कि यात्री टर्मिनल पर इमिग्रेशन विभाग की कागज़ी कार्यवाही कंप्यूटर के साथ सम्पन्न होती है। 

#भारतीय करतारपुर
# यात्री टर्मिनल
#बिजली गुल
# यात्री
#परेशान