पंजाब में बादल छाए, बूंदा-बांदी की सम्भावना

चंडीगढ़, 9 दिसम्बर (वार्ता): पंजाब में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी तथा शेष भाग में मौसम खुश्क रहने की सम्भावना है। 12 दिसम्बर से बारिश के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 12 दिसम्बर को अच्छी बारिश होने की सम्भावना है। चंडीगढ़ तथा इसके आसपास आज सुबह से बादल डेरा डाले रखे लिया। पहाड़ों पर अगले दो दिन में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं। आदमपुर का पारा चार डिग्री तथा बठिंडा का पांच डिग्री रहा। चंडीगढ़, अम्बाला,पटियाला, हलवारा का पारा क्रमश: 8 डिग्री , हिसार तथा नारनौल का पारा क्रमश: 7 डिग्री, करनाल, रोहतक, भिवानी, अमृतसर, लुधियाना 7 डिग्री, पठानकोट 6 डिग्री, गुरदासपुर 7 डिग्री,दिल्ली 7 डिग्री,  श्रीनगर शून्य से दो डिग्री कम, जम्मू 8 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में मौसम के फिर करवट लेने की सम्भावना है तथा अगले दो दिन में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं। शिमला का पारा 4 डिग्री, मनाली शून्य से एक डिग्री कम व कांगड़ा 6 डिग्री रहा।