सबरीमाला मंदिर मामला: समीक्षा याचिकाओं पर होगी सुनवाई - सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 13 दिसंबर - सबरीमाला मंदिर मामले में चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि पुनर्विचार याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों की संविधान पीठ को भेजा गया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता फातिमा को कहा कि हम अभी कोई आदेश आपकी याचिका पर जारी नहीं कर करेंगे। चीफ जस्टिस ने कहा कि 2018 का सुप्रीम कोर्ट का आदेश अंतिम आदेश नहीं है, क्योंकि मामला अभी भी 7 जजों की संविधान पीठ के पास लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई तक दो महिलाओं-बिंदू अम्मीनी और रेहाना फातिमा को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए है।