सिद्धू को लेकर पुन: चर्चा शिखर पर

प्रियंका गांधी द्वारा पार्टी में दोबारा सक्रिय करने के संकेत
चंडीगढ़, 13 दिसम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के मंत्रिमंडल में पिछले जुलाई माह में इस्तीफा देकर कांग्रेस की सक्रिय राजनीति से दूरी बना चुके स. नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर सुर्खियों में आए हुए हैं। पंजाब के राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा ज़ोरों पर है कि स. सिद्धू को उपमुख्यमंत्री का पद देकर फिर से सक्रिय राजनीति में वापस लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि पंजाब में कैप्टन सहित किसी भी अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इस चर्चा को सही बताते हुए इसकी पुष्टि नहीं की है परन्तु बताया जा रहा है कि यह चर्चा इसलिए तेज़ी हुई क्योंकि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने नई दिल्ली में एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए स. नवजोत सिंह सिद्धू को पुन: सक्रिय कर अच्छी जगह बिठाने के संकेत दे दिए। प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में अटकलें तेज़ हो गईं कि सिद्धू को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इन चर्चाओं को और हवा देते हुए कल कांग्रेसी विधायक अमरिन्द्र सिंह राजा वड़िंग ने यह कह दिया कि यदि हाईकमान स. सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाती है तो उनको कोई आपत्ति नहीं क्योंकि सिद्धू पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता हैं। कांग्रेस में यह चर्चा है कि प्रियंका गांधी ने सिद्धू को पंजाब का उपमुख्यमंत्री बनाने की राय दी है तथा उन्होंने इस संबंध में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से भी बातचीत की है। हालांकि कैप्टन द्वारा इस संबंध में कोई बयान सामने नहीं आया है।