नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर सुखबीर घटिया राजनीति कर रहा है: कैप्टन

चंडीगढ़, 14 दिसम्बर (अ.स.): नागरिकता संशोधित बिल के संदर्भ में अफगानिस्तान के सिखों बारे सुखबीर बादल द्वारा की टिप्पणी का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे शिरोमणि अकाली दल का प्रधान संवैधानिक नैतिक मूल्यों की रक्षा करने की बजाय घटिया राजनीति खेलने में अधिक दिलचस्पी रखता है। इस मसले पर सुखबीर बादल द्वारा की बयानबाज़ी पर उसको सवाल करते कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा, क्या आपको शर्म नहीं आती? आप अपने राजनीतिक लाभ की खातिर देश के धर्मनिरपेक्ष सरूप को तबाह करने पर तुले हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष चरित्र व संविधान की रक्षा खातिर लड़ाई लड़ रहे लोग मारे जा रहे हैं जबकि दूसरी ओर सुखबीर ऐसी गंभीर स्थिति पर घटिया स्तर की राजनीति खेलने में व्यस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत के लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्षता के विलक्षण व न्यारेपन को कायम रखने के लिए सब कुछ दाव पर लगा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या शिरोमणि अकाली दल ने इस बिल बारे अपने प्राथमिक प्रतिक्रम में यह नहीं कहा था कि इस संशोधित बिल का लाभ मुसलमानों को भी दिया जाना चाहिए? उन्होंने इस मसले पर अकालियों द्वारा यू-टर्न लिए जाने पर इसका जवाब देने के लिए कहा। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत की धर्मनिरपेक्ष नीतियां हमेशा ही इसकी मज़बूत आधार रही हैं तथा इससे किसी किस्म की छेड़छाड़ की कांग्रेस पार्टी व देशवासी डट कर विरोध करेंगे।