बेरोज़गार अध्यापकों द्वारा आज 6 कैबिनेट मंत्रियों की कोठियों के आगे किए जाएंगे प्रदर्शन 

चंडीगढ़, 14 दिसम्बर (विक्रमजीत सिंह मान) : टैट पास बेरोज़गार अध्यापकों ने कल 15 दिसम्बर को शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव के कार्यक्रम में तबदीली करते हुए 6 कैबिनेट मंत्रियों की कोठियों के आगे प्रदर्शन करते हुए मांग-पत्र सौंपने का ऐलान किया। बेरोज़गार अध्यापकों ने डी.पी.आई. (एलीमैंट्री) इंदरजीत सिंह, डिप्टी कमिश्नर संगरूर, एस.डी.एम. संगरूर और अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक के उपरांत बदले कार्यक्रम का ऐलान किया। बेरोज़गार अध्यापक नेताओं सुखविंदर सिंह ढिलवा और दीपक कंबोज ने कहा कि 18 दिसम्बर की कैबिनेट बैठक में मांगों का हल न निकलने पर 25 दिसम्बर शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव किया जाएगा। तय किए कार्यक्रम के अनुसार कल 15 दिसम्बर को कैबिनेट मंत्रियों गुरप्रीत सिंह कांगड़ को सलाबतपुरा-बठिंडा, मनप्रीत सिंह बादल-बठिंडा, ब्रह्म महिन्दरा- पटियाला, राणा गुरमीत सोढी-गोलू का मोड़-फिरोज़पुर, रजिया सुल्ताना-मालेरकोटला-संगरूर, चरनजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब में रोष प्रदर्शन कर मांत्र-पत्र दिए जाएंगे।