शिक्षा बोर्ड द्वारा ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं में दाख़िले की तारीखों में विस्तार

एसएएस नगर, 24 जनवरी - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से ओपन स्कूल की अकादमिक वर्ष 2019-20 के लिए दसवीं और बारहवीं श्रेणी में दाख़िला न ले सकने वाले विद्यार्थियों के लिए दाख़िले की तारीखों में विस्तार किया गया है। शिक्षा बोर्ड के सचिव मोहम्मद तईअब, आईएएस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दसवीं श्रेणी में दाख़िला लेने वाले विद्यार्थी 3 फरवरी 2020 तक 10,000 रुपए और 15 फरवरी तक 11,000 रुपए लेट फीस के साथ दाख़िला लेने के लिए चालान जनरेट कर सकेंगे। उपरांत 3 फरवरी तक जनरेट किये चालान 12 फरवरी 2020 तक बैंक में जमा करवाए जा सकेंगे परन्तु 15 फरवरी तक जनरेट किये गए चालान 17 फरवरी तक ही बैंक में जमा करवाने होंगे। इसी तरह बारहवीं श्रेणी में दाख़िला लेने वाले विद्यार्थी 10,000 रुपए लेट फीस के साथ 29 जनवरी 2020 तक दाख़िला लेने के लिए चालान जनरेट करने के उपरांत फार्म 31 जनवरी 2020 तक जमा करवा सकते हैं।