श्री मुक्तसर साहिब : पंजाब के 5730 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला गया - धर्मसोत

श्री मुक्तसर साहिब, 25 जनवरी - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब के कैबनिट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने आज गांव उदेकरन के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल को स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित किये जाने पर उद्घाटन की रस्म करने के समय बातचीत करते कहा कि पंजाब सरकार ने सूबे के 5730 स्कूल को स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित किया है। जिसमें स्कूलों को बढ़िया सुविधाओं के साथ नवाजा गया है और वह निजी स्कूलों से भी अधिक कारगुजारी में कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा के ढांचे के विकास के लिए विशेष तवज्जो दी जा रही है और लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भी उपराले हो रहे हैं।