वैन हादसे में अमनदीप कौर की बहादुरी पर उठे सवाल

लौंगोवाल, 20 फरवरी - (विनोद, स.स. खन्ना) - लौंगोवाल वैन हादसे में 8 बच्चों को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले 5 व्यक्तियों ने 4 बच्चों को बचाने का दावा करने वाली छात्रा अमनदीप कौर की बहादुरी पर सवाल उठाए हैं। पिंडी केहर सिंह वाली लौंगोवाल के वासियों केसर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरमुख सिंह, सुरजीत सिंह और शिन्दरपाल सिंह ने बताया कि हमें उक्त लड़की अमनदीप कौर के सम्मान पर कोई ऐतराज़ नहीं है परंतु असली सच्चाई लोगों के सामने ज़रूर आनी चाहिए। उन्होंने बताया वैन को आग लगी देखकर सबसे पहले हमने ही शोर मचाया था और हम एसडीएम संगरूर, इंटेलिजेंस विंग और अन्य आईजी चण्डीगढ़ को इसकी सूचना दी थी। अमनदीप कौर से तो खुद का अपना आप नहीं संभाला जाता। इस मामले को कुछ लोगों द्वारा राजनैतिक रंगत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम पीछे ही आ रहे थे कि वैन को नीचे से आग लगी हुई थी। हमारे शोर डालने के बावजूद वैन 100 मीटर आगे गुज़र गई। हमने तेज़ी से आगे निकलकर वैन को रोका तो सिर्फ़ चालक वाली खिड़की ही खुल सकी जिसके द्वारा हमने 8 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। उस वक्त अमनदीप कौर खुद बहुत इतनी घबराई हुई थी कि अंदर से खिड़की भी नहीं खोल सकी शीशे तोड़ना तो दूर की बात है। हम इस मामले पर राजनीति नहीं चाहते और न ही हमें अमनदीप कौर के सम्मान पर कोई ऐतराज़ है।