पाक में पुलिस ने उतारी सिख नौजवान की पगड़ी

अमृतसर, 20 फरवरी (सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान के राज्य सिंध में वहां की पुलिस द्वारा एक गुरसिख नौजवान की पगड़ी उतारे जाने का मामला सामने आया है। इस बारे एक वीडियो सामने आई है, जिसमें नहर पर बने पुल पर पुलिस का एक हैड-कांस्टेबल सिख नौजवान की पगड़ी उतारने के बाद दोबारा से उसकी मारपीट करने के लिए लाठी लेकर आता दिखाई दे रहा है, जबकि वहां खड़े और पुलिस कर्मचारी ने उसके हाथों लाठी छीनकर उसको ऐसा करने से रोक दिया है। जिस सिख नौजवान की पगड़ी उतारी गई है, उसने सफेद कुर्ता-सलवार और सिर पर नीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी। वीडियो में दिखाए जा रहे नौजवान की आज तक पहचान नहीं हो सकी है और न ही आज तक इसकी कोई पुष्टि हो सकी है कि वह वीडियो कितने दिन पुराना है। पाकिस्तान के सिख नेताओं ने भी बातचीत के दौरान इस वीडियो में दिखाई दे रहे नौजवान की पहचान करने में असमर्थता जाहिर की है, पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सिख नौजवान की पगड़ी उतारने वाले हैड-कांस्टेबल सहित पुलिस का बाकी अमला भी सिंधी में बातचीत कर रहा है। जिस कारण यह पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि यह मामला राज्य सिंध का ही है। पाक सिख नेताओं ने भरोसा दिया है कि जल्दी ही उक्त वीडियो में दिखाई देते सिख नौजवान की पहचान कर आरोपी पुलिस कर्मचारी विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग प्रधानमंत्री के पास की जाएगी।