कोरोना वायरस के लिए प्रताप सिंह बाजवा ने मुख्यमंत्री राहत निधि को दिए 50 लाख 

बटाला, 25 मार्च - (काहलों) - कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते हमें सबको अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाकर इसकी रोकथाम के लिए योगदान डालना चाहिए। यह बात राज्य सभा मेंबर प्रताप सिंह बाजवा ने कही। गौरतलब है कि राज्य सभा मेंबर प्रताप सिंह बाजवा ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अपने एमपी लैड फंड (सांसद निधि) से 50 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत निधि को दिए हैं। उन्होंने अपने पत्र नंबर-26 में डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर को लिखित पत्र भेजकर उनके निधि से 50 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत निधि में भेजने के लिए कहा है। इस संबंध में राज्य सभा मेंबर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हमें पार्टीबाजी से ऊपर उठकर संसार और समाज की बेहतरी के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों को भी अपील की कि वह सरकार के आदेशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस की चेन को खत्म करने में योगदान डालें।