कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 918 ,19 मौतें,24 घंटे में 149 नए मामले


नई दिल्ली, 28 मार्च - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 918 हो गई है, जिसमें विदेशी नागरिक शामिल हैं, 80 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी तक कुल 19 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। जहां एक तरफ मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इकॉनमी की भी कमर टूट रही है। दुनिया में अब तक पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस, चीन आदि जैसे देश वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस 'कोविड-19' के 149 नए मामले सामने आने के बाद कुल  कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 918 हो गई हैं और दो मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 19 हो गया है। देश में कोरोना वायरस के 67 मरीज ऐसे हैं, जो ठीक हो चुके हैं।