कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए सेवामुक्त अधिकारी ने दिए 1 लाख, पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए दिया नया घर

फाजिल्का, 06 अप्रैल - (प्रदीप कुमार) - फाजिल्का निवासी और केंद्र सरकार के एक विभाग से सेवामुक्त हुए कर्मचारी रमन कुक्कड़ ने अपने सेवामुक्ति के फंड में से 1 लाख रुपए कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए डिप्टी कमिशनर को सौंपा हैं और अपना एक नया बना घर पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए प्रयोग में लाने के लिए पेश किया है। बातचीत करते रमन कुक्कड़ ने बताया कि वह केंद्र सरकार के सीसीआई विभाग से सहायक मैनेजर के तौर पर सेवामुक्त हुए हैं और इंसानियत पर आई आपदा के लिए वह अपना धर्म समझकर यह प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में लिखा है कि मानवता की सेवा ही उत्तम सेवा है। इसलिए वह अपने मिले फंड में से 1 लाख रुपए डिप्टी कमिशनर अरविन्द पाल सिंह संधू को रैडक्रास संस्था के नाम सौंपे हैं और साथ ही अपने नये बने घर को प्रयोग के लिए पेश किया है।