पाक नागरिकों पर मई के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगी करतारपुर साहिब जाने पर रोक

अमृतसर, 27 अप्रैल (सुरिंदर कोछड़): कोरोना वायरस संकट के चलते पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तानी विज़टर के गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में जाने पर लगाई अस्थाई रोक मई के दूसरे सप्ताह तक जारी रहने की सम्भावना जताई जा रही है। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पी.एस.जी.पी.सी.) के अध्यक्ष सतवंत सिंह, महासचिव अमीर सिंह व सिख नेता बिशन सिंह ने बताया कि पाक सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए पड़ोसी  देशों के साथ लगती सभी सीमाएं बंद की गई हैं। पहले यह सीमाएं 24 अप्रैल तक खोलने का ऐलान किया गया था जबकि वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि होने के कारण अब इसकी अवधि बढ़ाकर 9 मई तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट घटने पर पाक सरकार द्वारा सबसे पहले करतारपुर गलियारा को खोलते हुए भारतीय श्रद्धालुओं व पाक विज़टर को गुरुद्वारा साहिब में आने की मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में जोड़ा घर, लंगर भवन, अजायब घर व सफाई आदि सेवाओं के लिए पीएसजीपीसी द्वारा 110 के लगभग सेवादारों की भर्ती की गई है और कोरोना संकट के कारण उनके सहित गुरुद्वारा साहिब के केयर टेकर राणा साहिद को अलग-अलग शिफ्टों में तथा 3-3 दिन के अंतर पर बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गलियारा खुलने के बाद भारत से आने वाली संगत व पाकिस्तानी नागरिकों की सेहत सुरक्षा के मद्देनज़र पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे।