हथियारों की नोक पर लुटेरों ने की डकैती
अटारी, 29 जून - (रुपिन्दरजीत सिंह भकना) - सरहदी कस्बा अटारी में आज प्रातःकाल 8 बजे के करीब अज्ञात लुटेरों ने कोका कोला एजेंसी के मालिक के घर में हथियारों की नोक पर डकैती करते हुए हथियार गहने और नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि लुटेरे पुलिस वालंटियर की टी शर्ट्स पहनकर आए थे। फिलहाल पुलिस थाना घरिंडा के मुख्य अधिकारी अमनदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर है।
#हथियारों
#नोक
#लुटेरों
# डकैती