खेती आर्डीनैंस रद्द करवाने के लिए किसानों ने काले दिवस के तौर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस

लोपोके (अमृतसर), 15 अगस्त - (गुरविन्दर सिंह कलसी) - किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में जोन प्रधान कुलवंत सिंह कक्कड़ के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा निजीकरण की नीतियों के विरोध में अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए कस्बा लोपोके में 74वें स्वतंत्रता दिवस को काले दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके साहिब सिंह कक्कड़, बाज सिंह सारंगड़ा, दिलबाग सिंह चक्क मिश्री खां आदि नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका और जमकर नारेबाज़ी की।