केंद्र द्वारा राजकोषीय घाटा राजस्व अनुदान के तहत पंजाब को 6वीं किस्त के रूप में 638 करोड़ जारी
जालंधर, 11 सितंबर - केंद्र सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत 14 राज्यों को जारी की राजकोषीय घाटा राजस्व अनुदान के तहत पंजाब को 6वीं किस्त के रूप में 638 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। इस संबंधी जानकारी केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल की तरफ से दी गई है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि वह अब इस रकम के द्वारा राज्यों में स्वास्थ्य ढांचे को सुधारे और कोरोना महामारी से राहत देने की तरफ ध्यान दे।
#केंद्र
#राजकोषीय घाटा
#राजस्व अनुदान के
# पंजाब
# करोड़ जारी