शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
जम्मू, 20 अक्तूबर - जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के मेलहोरा इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान एक और आतंकी ढेर हो गया है। कुल दो आतंकवादी मारे मारे गए हैं। मौके से उनसे एक एके राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। फिलहाल ऑपरेशन खत्म हो गया है।
#शोपियां
# सुरक्षा बलों
# मुठभेड़
#आतंकी
# ढेर