भारत आ सकेंगे विदेशी नागरिक, केंद्र सरकार ने दी अनुमति

नई दिल्ली, 22 अक्तूबर - केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कोरोना के दिशा-निर्देशों में संशोधन करते हुए विदेश से आने वाले लोगों को भारत आने की अनुमति दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने ‘इलेक्ट्रॉनिक’, पर्यटन और चिकित्सा श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा वीजा तत्काल प्रभाव से बहाल करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने पर्यटक वीजा छोड़कर, सभी सीटिजन ऑफ इंडिया (ओआईसी) और पर्सन ऑफ इंडिया ओरिजिन (पीआईओ) कार्ड धारकों और अन्य विदेशी नागरिकों को किसी भी उद्देश्य से भारत आने की अनुमति दे दी है।