छोटा पर्दा मेरा पहला प्यार है  हुसैन

मॉडल से एक्टर बने हुसैन को पहला रोल सीरियल हम पांच में मिला इसके बाद सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी करने के बाद से उन्हें पहचाना जाने लगा। इसके बाद आया वो सीरियल जिसने हुसैन को हर घर का चहेता बना दिया। सीरियल कुमकुम में जूही परमार संग उनकी जोड़ी को पसंद किया गया।  करीब 7 सालों तक कुमकुम में वे नजर आए और अपने रोल से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। उनकी एक्टिंग स्किल्स भी बहुत अच्छी थी।  हुसैन ने साल 2013 में अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। वे फि ल्म श्री में नजर आए थे। हुसैन ने अपने करियर के दौरान जितने रोल प्ले किए उसमें उनका अलग ही अंदाज नजर आया। इस वजह से उनकी अच्छी खासी फैन फ ॉलोइंग भी रही आजकल हुसैन ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है ठीक तरह से कहा जाए तो साल 2010 के बाद से तो उन्होंने काफ ी कम प्रोजेक्ट्स किए हैं साल 2020 की बात करें तो वे कुछ स्माइल्स हो जाए विद आलिया में स्पेशल रोल में नजर आए थे। बड़े पर्दे पर टी.वी. कलाकार ज्यादा समय टिक नहीं पाते इसलिए मेरे लिए टी.वी. यानि छोटे पर्दे के किरदार ही अच्छे हैं। टी.वी. मेरा पहला प्यार है।
 

#छोटा पर्दा मेरा पहला प्यार है  हुसैन