बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है नमक

कुछ मनोचिकित्सकों के अनुसार कुछ नये जन्मे बच्चों में, नमक की थोड़ी भी अधिक मात्रा से उनका ब्लडप्रेशर सामान्य बच्चों से कहीं अधिक बढ़ जाता है।  कुछ नवजात बच्चों को नमक खाना बहुत अच्छा लगता है लेकिन यह उनके लिए बहुत ही खतरनाक सिद्ध हो सकता है। इससे उनको उच्च रक्तचाप की बीमारी बचपन से ही हो जाती है।डॉक्टरों का यह भी मानना है कि यह बीमारी अक्सर उन बच्चों को होती है जिनके परिवार में बड़े बुजुर्ग इस बीमारी से ग्रस्त होते हैं। ‘इस तरह के बच्चों में यदि थोड़े से बड़े होने पर यदि सिरदर्द की शिकायत होती है, तो इसका मतलब यह है कि उनको जिंदगी भर अपना ब्लडप्रेशर सामान्य रखने के लिए नमक से परहेज करना होगा।’नमक से बच्चों के ब्लडप्रेशर में किसी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं होती लेकिन चिकित्सकों ने उनकी बात को गलत ठहरा दिया है। मनोचिकित्सकों ने यह बताया कि किस तरह उन्होंने  इन बच्चों को पैदा होने के कुछ दिन बाद उन्हें नमक दिया और फिर एक हफ्ते बाद दुबारा दिया। दोनों बार बच्चों का ब्लडप्रेशर उनके नमक खाने के बाद नापा गया जिसे देखकर यह पूरी तरह साफ हो गया कि जिन बच्चों को नमक खाना अच्छा लगता है, उनकी हालत बचपन से ही खराब होनी शुरू हो जाती है और फिर धीरे-धीरे उनका ब्लडप्रेशर सामान्य बच्चों से अधिक होता जाता है।

(स्वास्थ्य दर्पण)