बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों द्वारा धरना और लंगर सेवा फिर शुरू, दीप सिद्धू का फूंका पुतला

करनाल, 28 जनवरी - ( गुरमीत सिंह सग्गू) - दिल्ली में 26 जनवरी को हुए घटनाक्रम के बाद बीते दिन प्रशासन और पुलिस द्वारा जिले के जरनैली सड़क पर स्थित बसताड़ा और करनाल असंध रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर दिए जा रहे किसानों के धरनों और लगाए गए लंगरों को हटवा दिए जाने के बाद आज बसताड़ा टोल प्लाजा पर दोबारा किसानों द्वारा धरना और लंगर सेवा शुरू कर दी गई है और यह ऐलान किया गया है कि जब तक किसानों की मांगों को केंद्र सरकार स्वीकार नहीं करती, उस समय तक धरना और लंगर सेवा जारी रहेगी। इस दौरान विवादों में आए दीप सिद्धू का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए किसान नेता जत्थेदार सुरिन्दर पाल सिंह रामगढिया ने कहा कि किसान तिरंगे का अपमान किसी भी कीमत पर नहीं कर सकता।