हरिद्वार: जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर लगाया प्रतिबंध 

हरिद्वार, 11 जनवरी - उत्तराखंड के हरिद्वार जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया है। जानकारी देते हुए हरिद्वार के ज़िलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।