हमेशा के लिए नहीं रह सकती कोरोना महामारी, जल्द हो जाएगी खत्म - विशेषज्ञ

वॉशिंगटन, 16 जनवरी - भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना वायरस के नए-नए वैरिएंट झेल रही है। कोरोना ने हर क्षेत्र पर प्रभाव डाला है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। साथ ही भारत ने 16 जनवरी 2021 को शुरू हुए राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की पहली वर्षगांठ तक 156 करोड़ के वैक्सीन लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है।
 

#हमेशा
#के
#लिए
#नहीं
#रह
#सकती
#कोरोना
#महामारी
#
#जल्द
#हो
#जाएगी
#खत्म
#-
#विशेषज्ञ