पुलिस ने जबरन दुष्कर्म के मामलों में भगोड़े बैंस व उसके साथियों के लगाए पोस्टर
लुधियाना, 03 मई - (परमिंदर सिंह आहूजा) - कोर्ट ने जबरन दुष्कर्म के मामलों में भगोड़े लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख व पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस व उनके 6 अन्य साथियों के पोस्टर अलग-अलग जगहों पर लगाए हैं और आम जनता से पुलिस को जानकारी देने का अनुरोध किया है।
#पुलिस
#जबरन दुष्कर्म
# भगोड़े
#बैंस
# पोस्टर