उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर, सोनिया गांधी कर रही हैं संबोधित


उदयपुर, 13 मई - राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर जारी है। शिविर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित कर रही हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। सोनिया गांधी ने कहा, “नव संकल्प चिंतन शिविर' हमें उन कई चुनौतियों पर चर्चा करने का अवसर देता है, जिनका सामना देश बीजेपी, आरएसएस और उसके सहयोगियों की नीतियों के परिणामस्वरूप कर रहा है। यह हमारे सामने आने वाले कई कार्यों पर विचार-विमर्श करने का भी अवसर है। यह राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में 'चिंतन' और हमारे पार्टी संगठन के बारे में सार्थक 'आत्मचिंतन' दोनों है। "कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं, जो देश के सभी नागरिकों की तरह बराबर का हक रखते हैं।